बीकानेर व बीकानेर संभागी में आज व कल बारिश व अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी
बीकानेर अबतक. 12 अप्रैल
बीकानेर। मौसम ने किसानों की नींद उड़ा दी है। बीकानेर संभाग में एक बार फिर तेज अंधड़ व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर गर्मी भी धीरे-धीरे परवान पर चढऩे लगी है। जिसके चलते तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 13 व 14 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में तेज अंधड़ आने की संभावना है। इसके चलते बीकानेर समेत बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिले के किसानों को खराब मौसम के चलते अपनी जिंसों को ढककर उनकी रक्षा व संरक्षा करने का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि कल देर शाम को चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, कोटा, सीकर, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा जिलों में तेज अंधड़ के साथ बरसात होने के समाचार भी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm