

बीकानेर: तेज रफ्तार ने ली जान, कार पेड़ से टकराई, एक जने की मौत
बीकानेर अबतक. 10 अप्रैल
बीकानेर। रफ्तार जानें ले रही है। इसके बावजूद रफ्तार ठहरने का नाम नहीं ले रही है। तेज रफ्तार ने कार में सवार एक जने की जान ले ली। दरअसल, मामला चूरू जिले में दूधवाखारा-राजपुरा गांवों के बीच का है। जहां तेज रफ्तार से एक कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई। दरअसल, कार डिलीवरी ब्यॉय है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के चाचा रतनपुरा निवासी नौरंगलाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भतीजा विकास (23) बैंगलोर में कार डिलीवरी का काम करता है। वह कार डिलीवरी करने के लिए गांव आया था। इसी दौरान दूधवाखारा-राजपुरा गांवों के बीच उसकी कार पेड़ से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm