बीकानेर: तेज रफ्तार कार ऊंटगाड़े से टकरा हवा में खाई कई कलाबाजी
बीकानेर अबतक. 09 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में मंगलवार को एक ऐसा सडक़ हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार में आ रही कार ऊंटगाड़े से भिड़ गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऊंटगाड़े से टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में हवा में कलाबाजी खाती हुई तीन पलटें खा गई। गाड़ी में सवार दो जनों को चोटें आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर हुआ। तेज रफ्तार से आ रही कार चारे से लदे एक ऊंट गाड़े से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी हवा में कलाबाजियां खाते हुए तीन पलटे खा गई तथा चारे की झाळ बिखर गई, ऊंट गाड़ा क्षतिग्रस्त हो गया तथा ऊंट को भी चोटें आई है। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने कार में सवार घायल को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आई। इन दोनों को हल्की चोटें आई है। उधर इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm