बीकानेर: मारपीट कर दो लाख रुपये छीन भागे बदमाश, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 09 अप्रैल
बीकानेर। मारपीट कर दो लाख रुपये नगद छीनकर ले जाने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट चक 12 एसएलडी हाल चक 03 डीएम विजयनगर निवासी कुलजीत सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट में चक 12 एसएलडी निवासी रामेश्वरी, राजकुमार, चेतन समेत तीन अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सात अप्रैल को आरोपियों ने चक 12 एसएलडी दामोलाई में उसके साथ मारपीट की तथा उससे दो लाख रुपये नगदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm