बीकानेर संभाग में 11 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी सभाएं
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। प्रथम चरण में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है। बीकानेर में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनावी सभाओं के बाद आज बीकानेर के श्रीकोलायत में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के दस साल की उपब्धियों व विकास को गिनवाया तो उधर 11 अप्रैल से राहुल गांधी भी राजस्थान के दौरे पर है। राहुल गांधी अनूपगढ़ में श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा तथा बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को राहुल अनूपगढ़ में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm