बीकानेर: हौंसलों की उड़ान प्रतिभा सम्मान समारोह में दिव्यांग खिलाडिय़ों व सहयोगियों का हुआ अभिनन्दन
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल


बीकानेर। एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान, की ओर से गंगाशहर के डागा गेस्ट हाउस में ‘हौसलों की उड़ान प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इसमें भामाशाहों, विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल दिव्यांग खिलाडिय़ों व दिव्यांगों व संस्थान के सहयोगियों तथा प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने कहा कि दिव्यांगों के हौसलों व आत्मबल को बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करना परोपकारी कार्य है। इस कार्य में सभी को भागीदारी निभाते हुए दिव्यांगों व उनके अभिभावकों में दिव्यांगता की हीन भावना को निकालने का प्रयास व पुरुषार्थ करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी चंपालाल डागा ने कहा कि भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा, अचौर्य, अपरिग्रह व ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए दिव्यांगों को परमात्म स्वरूप मानते हुए उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बसंत नवलखा ने कहा कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने से वे जीवन की मुख्यधारा से जुड़ते है तथा उनमें व उनके परिजनों में व्याप्त हीन भावना दूर होती है। दिव्यांग बच्चों ने संस्थान से जुडऩे के बाद अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर यह बता दिया है कि दिव्यांगों को प्रोत्साहन देने से वे सामान्य खिलाड़ी की तरह परिवार, समाज, शहर, प्रदेश देश का नाम अपनी प्रतिभा से ऊंचा कर सकते है। उन्होंने पांच रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि परोपकार व निष्काम सेवा का रिश्ता सर्वोंपरि होता है।
भारतीय जनतापार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक मीणा, झझू के पूर्व सरपंच मेघराज सेठिया, उद्योगपति रिद्धकरण सेठिया, प्रदीप
सारस्वत,पार्षद सुमन छाजेड़ ने कहा कि देश प्रदेश की सरकार खेल व दिव्यांगों के सर्वागींण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रहा है। संस्थान सरकार की खेल नीति के अनुसार खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए संचालित योजनाओं का लाभ लें। संस्थान अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने खिलाडिय़ों व संस्थान का परिचय दिया। इस अवसर पर दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए बनाई गई वीडियों फिल्म का प्रदर्शन किया गया। समारोह में जैन यूथ क्लब, महावीर इंटरनेशनल के सदस्य व पदाधिकारी, गंगाणा वीरा केन्द्र की रक्षा बोथरा व दिल्ली .एमए.टी. यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर आरती गुलगुलिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया। जैन युक्त क्लब जयपुर बच्चों को खेलने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई और गंगानगर के अतिथियों राजस्थान बोसिया स्टेट फेडरेशन के अध्यक्ष गुरप्रीत उपस्थित थे । संस्था के तीनों कोच जय किशन, नरेंद्र उपाध्याय, गजानंद शर्मा द्वारा बच्चों को आगे नेशनल इंटरनेशनल में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयारी का जिम्मा लिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm