बीकानेर में इस क्षेत्र में गंदे नाले में मिला चार-पांच दिन पुराना शव, मचा हडक़ंप
बीकानेर अबतक. 30 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में एक गंदे नाले में चार-पांच दिन पुरान शव मिलने से हडक़ंप मच गया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को नोखा कस्बे में नागौर रोड स्थित अशोका लिलेंड मोटर्स के पीछे स्थित गंदे पानी के नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह नाला सीवरेज से जुड़ा हुआ है तथा इसमें गंदा पानी बहता है। मृतक के कब्जे से एक गीली हुई डायरी भी मिली है। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर उसको मोर्चरी में रखवाया है तथा शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक शव चार-पंाच दिन पुरान है। जिसकी वजह से बुरी तरह से सड़ व गळ गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm