होली की रात शराब पी रहे युवकों को टोका तो कार से कुचलकर बुजुर्ग की कर दी हत्या
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। होली की रात को शराब पी रहे युवकों को टोकना बुजुर्ग की की जान पर भारी पड़ गया। आरोप है कि युवकों ने बुजुर्ग को कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल, मामला नागौर जिले के रोल पुलिस थानान्तर्गत सोनेली गांव का है। मृतक सोनाली निवासी तुलसीराम नायक (60) है। मृतक के पुत्र नन्द किशोर ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिताजी तुलसीराम गांव सोनेली से छापडारोड पर रास्ते में बनी ढाणी की तरफ आ रहे थे। ढाणी के पास एक कार खड़ी थी, जिसमें दिनेश व रामेश्वर सहित दो-तीन अन्य युवक बैठकर शराब पी रहे थे। वे भद्दी गालियां दे रहे थे। तब उन्हें टोका और शराब आगे जाकर पीने को कहा। इस टोका-टाकी से वे तैश में आ गए। युवकों ने मारपीट करते हुए गालियां दी। बुजुर्ग के साथ मौजूद भंवरलाल ने युवकों को रोकने की कोशिश की। लेकिन वे रुके नहीं। इसी बीच एक युवक ने कार स्टार्ट की और बुजुर्ग तुलसीराम को टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर कुचलने के लिए कार ऊपर चढ़ा दी। तब बुजुर्ग तुलसीराम ने दम तोड़ दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm