
बीकानेर: धुलंडी को घर से राम-रमी करने निकले बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। दिनभर की धुलंडी के बाद शाम को घर से रामा-रामी करने के निकले बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याणसर नया गांव का है। जहां दिनभर धुलंडी के बाद शाम को तोलाराम जाट (80) घर से निकलकर गली से जा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही मोटर साइकिल ने उनको टक्कर मार दी। जिससे तोलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको तुरंत परिजन श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm