रोहित गोदारा गैंग ने बीकानेर के इस युवक को दी जान से मार देने की धमकी
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। रोहित गोदारा गैंग द्वारा बीकानेर के एक युवक को जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त ने थाने में दी है। पुलिस के मुताबिक सीताराम कस्वां ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। कस्वां सर्वोदय बस्ती स्थित विमल भवन के पीछे रहता है। रिपोर्ट में कस्वां ने बताया कि उसने सलमान भुट्टा के खिलाफ गवाही दी थी। सलमान और राणीसर निवासी मुकेश विश्नोई के बीच रंजिश चल रही है। तकरीबन एक माह पहले रोहित गोदारा गैंग ने जान से मार देने की धमकी दी थी। आरोप है कि गैंग के दो शूटर उसको मारने के लिए पंजाब से बीकानेर आए थे। रिपोर्ट में बताया कि रोहिता गोदारा गैंग से उसको जान से खतरा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm