बीकानेर: एमडी व हजारों की नगदी के साथ आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा
बीकानेर अबतक. 21 मार्च
बीकानेर। एमडी का नशा अब बीकानेर में घर करने लगा है। आए दिन एमडी के साथ आरोपी पकड़े जा रहे है। नोखा थाना पुलिस ने एक बार फिर एक जने को एमडी के साथ गिरफ्तार किया है।
नोखा एसएचओ और आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नोखा में गंगा गौशाला के नजदीक आरोपी मनीष जैन पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 6.35 ग्राम एमडी व अवैध मादक पदार्थ बिक्री के 64500 रुपये जब्त किए गए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm