बीकानेर: नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले गया नाबालिग लडक़ा, दुष्कर्म करने का आरोप
बीकानेर अबतक. 21 मार्च
बीकानेर। बीकानेर से एक नाबालिग लडक़ी को उसी के गांव का नाबालिग लडक़ा बहला फुसला भगा ले गया। जहां उसका अश्लील वीडियो बनाया तथा डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। ऐसा आरोप नाबालिग लडक़ी के परिजनों ने लगाया है। दरअसल, मामला लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर गांव से बीकानेर और बीकानेर से स्लीपर कोच बस से जोधुपर ले जाने तथा रास्ते में लडक़ी का अश्लील वीडियो बनाया तथा उसको डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप इसी गांव के नाबालिग लडक़े पर परिजनों ने लगाया है। इससे पूर्व लडक़ी के परिजनों ने 14 जनवरी को लडक़ी की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब कर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से उसको नारी निकेतन भेज दिया गया। नारी निकेतन से वापस आने के बाद नाबालिग लडक़ी ने आपबीती सुनाई है। पुलिस ने नाबालिग लडक़े के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm