बीकानेर में मोबाइल स्नेचिंग व बाइक चोर गैंग का बड़ा खुलासा, 50 मोबाइल तथा चोरी की बाइकस बरामद, तीन जने पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 17 मार्च 


बीकानेर। बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस व एसडीटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में हो रही मोबाइल स्नेचिंग व मोटर साइकिल चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से 50 मोबाइल व चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कोटगेट पुलिस थानान्तर्गत मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी जाहिर उर्फ बाबू उर्फ कप्तान पुत्र तालिब उर्फ धोलू भिश्ती, मुक्ता प्रसाद पुलिस थानान्तर्गत कृपाल भैरूजी मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती निवासी विश्वजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह तथा सर्वोदय बस्ती निवासी सोहिब उर्फ भोमा पुत्र सफीक पठान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पिछले एक वर्ष में 150 से अधिक मोबाइल छीनने 20-25 मोटर साइकिलें चुराने की वारदातें कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 स्मार्ट फोन (मोबाइल), चोरी की एक मोटर साइकिल तथा मोटर साइकिल के पाट्र्स जब्त किए है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm