बीकानेर में विवाहिता ने रचाई दूसरी शादी, पीडि़त पति ने पांच जनों पर लगाया आरोप
बीकानेर अबतक. 16 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में तलाक दिए बगैर विवाहिता द्वारा दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पति ने पुलिस थाने में दी है। मामले में पांच जनों को नामजद किया गया है।
पीडि़त पति कल्याणसर पुराना निवासी पूर्णाराम नायक पुत्र सांवतराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी जैतासर निवासी मोतीराम की पुत्री सुशीला के साथ शादी हो रखी थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने मिलीभगत कर उसको तलाक दिए बगैर विवाहिता होते हुए सुशीला की दूसरी शादी करवा दी। आरोप है कि आरोपी उसके घर से गहने व नगदी भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जैतासर निवासी सुशीला पत्नी पूर्णाराम पुत्री मोतीराम, डूंगरराम पुत्र मोतीराम, किशनाराम पुत्र मोतीराम, वकील रामचन्द्र के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm