बीकानेर में पकड़ा गया ‘मुन्नाभाई’, 12 वीं की परीक्षा में परीक्षा देने आया था डमी केंडिडेट
बीकानेर अबतक. 13 मार्च
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से चल रही परीक्षा में एक छात्र के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा डमी केंडिडेट पकड़ा गया। डमी केंडिडेट पहले भी दो बार इस प्रकार से परीक्षा दे चुका है। दरअसल, मामला बीकानेर के पूगल पुलिस थानान्तर्गत पहलवान का बेरां में छात्र के स्थान पर आरोपी डमी केंडिडेट बनकर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। जिसको शिक्षा विभाग की टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने पहले भी दो बार डमी केंडिडेट के रूप में परीक्षा देना कबूला है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm