

बीकानेर अबतक की खबर पर इन्द्रदेव ने लगाई मुहर, बादळवाही के बीच बूंदाबांदी
बीकानेर अबतक. 13 मार्च
बीकानेर। बीकानेर अबतक की खबर पर इन्द्रदेव ने मुहर लगा दी है। आज सवेरे बादळवाही के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। बता दें कि बीकानेर अबतक ने 12 मार्च को बीकानेर के मौसम परिवर्तन से संबंधित ‘बढ़े तापमान ने बीकाणा में करवाया गर्मी का अहसास, कल फिर मौसम में आ सकता है बदलाव’ शीर्षक से समाचार चस्पा किए थे।
जिस पर आज इन्द्रदेव ने अपनी मुहर लगा दी है। यूं तो बीती रात से ही मौसम ने बदलाव के संकेत दे दिए थे। बुधवार को सवेरे बादलों की आवाजाही के बीच बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि बूंदाबांदी इतनी भी नहीं, किंतु एक बारगी सडक़ें भीग गई थी। उसके बाद आसमां से बादल छंट गए थे, किंतु अब भी आसमां में रह-रहकर बादलों की आवाजाही हो रही है। बीकानेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रह-रहकर बीकानेर में आज 24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm