

अनूठा प्रयास: लोगों को खाना खिलाकर मनाया जन्मदिन
बीकानेर अबतक. 12 मार्च
बीकानेर। यूं तो हर कोई अपने-अपने तरीके से अपना जन्मदिन मनाते है, किंतु कुछ लोग अपने जन्मदिन को अनूठा बनाने तथा इस मौके पर जरूरतमंद लोगों की खुशी को शामिल कर और भी बेहत्तर बना लेते है। कुछ ऐसा ही सामने आया है। जहां जिलाध्यक्ष सरस्वती भार्गव ने अपने पोते मिलन भार्गव के जन्मदिन पर मुरली मनोहर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कच्ची बस्ती में जाकर वहां रहने वाले सभी लोगों का खाना खिलाया। सरस्वती भार्गव ने बताया कि वे हमेशा ऐसे ही समाज सेवा कार्य करती रहती है और इससे उनको बहुत सुकुन मिलता है और आगे भी वो ऐसे ही समाज सेवा के कार्य निरन्तर करती
रहेंगी। इस आयोजन में मनोज, मुकेश, महेश, पीयूष, मिलन और
सरस्वती भार्गव जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm