बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक जने की मौत, दूसरा घायल
बीकानेर अबतक. 12 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक जने को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र चूरु निवारी मानवेन्द्र सिंह ने गंगाशहर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता नरेन्द्र सिंह पिछले एक साल से नोखा रोड स्थित पुष्पा होटल में गार्ड की नौकरी करते थे। 10 मार्च की रात को उसके पास फोन आया कि उसके पिता को बरसिंहसर गांव रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm