बीकानेर: घर से बाहर बुलाकर दो भाइयों को पीटा, आधा दर्जन आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 09 मार्च
बीकानेर। घर में बैठे भाइयों को बाहर बुलाकर मारपीट करने का मामला देशनोक पुलिस थाने में सामने आया है। मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। दरअसल, इस आशय की रिपोर्ट केसरदेसर जाटान निवासी चेनाराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 8 मार्च यानी कल दोपहर को वह अपने परिवार के साथ घर के अन्दर था। इसी दौरान आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे तथा जोर-जोर से आवाजें लगाने लगे। आवाजें सुनकर वह और उसका भाई घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने गालियां निकालनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गोपालराम पुत्र बक्शाराम, राजू पत्नी गोपीराम, छोटी देवी, भंवरलाल, सुंदरलाल, पप्पुराम, श्रैया देवी निवासी दासूड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवााई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm