

केन्द्र सरकार ने बढ़ाया 4 फीसदी डीए, गैस सिलेंडर में इतने घटाए दाम
न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली. 08 मार्च
चुनाव के मद्देनजर और महिला दिवस के मौके पर सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। एलपीजी गैस सिलेण्डर पर 100 रुपये घटा दिए है। केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दी है। अब पीएम उज्जवला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी। महिलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्जवला योजना पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब महंगाई भत्ता बढक़र 50 फीसदी हो चुका है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 50 फीसदी के हिसाब से दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी, जिससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm