बीकानेर: आखिर ऐसा क्या हुआ कि निगम की टीम जैसे ही इस बाजार में पहुंची तो मच गया हडक़ंप
बीकानेर अबतक. 07 मार्च
बीकानेर। बीकानेर नगर निगम ने गुरुवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल पॉलिथीन जब्त की है। दरअसल, गुरुवार को जैसे ही नगर निगम की टीम जैसे ही चूड़ी बाजार पहुंची तो वहां हडक़ंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम को प्लास्टिक के बारे में सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर निगम की टीम मौके पर पहुंची। जहां एक प्लास्टिक की दुकान में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बहुतायत में पॉलीथिन की थैलियां मिली। जिनका वजह डेढ़ क्विंटल बताया जा रहा है। पुलिस ने इन्हें जब्त करने के साथ कार्रवाई की है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm