बीकानेर: दो बेटियों की मां को रिश्तेदार से हुआ प्यार, अब प्रेमी ही मेरा संसार…
बीकानेर अबतक. 07 मार्च
बीकानेर। अजब प्रेम का किस्सा सामने आया है। जहां पति की प्रताडऩा से परेशान हुई विवाहिता को रिश्तेदार से प्यार हो गया। अब प्रेमी ही मेरा संसार है…। उसके बाद से उसको धमकियां मिल रही है। ऐसे में दो बेटियों की मां ने प्रेमी के साथ एसपी से गुहार लगाई है। दरअसल, मामला चूरू जिले का है। राजलदेसर निवासी सरिता (27) ने बताया कि 2014 में उसकी शादी सालासर निवासी शख्स के साथ हुई थी। उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है। वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। 3 साल पहले पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया था।
जब वह घर के बाहर बैठकर रो रही थी तभी उसने पहली बार बीदासर के दड़ीबा गांव निवासी गोपाल प्रजापत (28) को देखा था। गोपाल उसकी रिशेतदारी में ही है। गोपाल ने उसे प्रभावित कर दिया। उसको लेकर अलग फिलिंग दिल में आने लगी। सरिता ने बताया कि करीब 7 महीने पहले गोपाल से उसकी दुबारा मुलाकात सुजानगढ़ के अस्पताल में हुई थी। उस समय दोनों बीमार थे और दवाई लेने अस्पताल गए थे। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी। इस बीच वह पति से परेशान होकर अपने पीहर में ही रह रही थी। बीते 9 फरवरी 2024 को वह अपनी एक बेटी को लेकर घर से निकल गई और गोपाल के साथ कोटा आ गई। दोनों सिरोही थाने पहुंचे। वहां उसने पति की हरकतों को बताकर अपने बयान दर्ज कराए। उसकी एक बेटी अभी भी उसके पति के पास है। बकौल सरिता अब वह गोपाल के साथ ही रहना चाहती है। गोपाल ने बताया कि सरिता अपनी मर्जी से उसके साथ लिव इन में रह रही है, लेकिन दोनों को लगातार धमकियां मिल रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm