बीकानेर: धोत्ती-कुर्ता में आग लगने से बुजुर्ग की मौत, अलाव तापते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 06 मार्च
बीकानेर। सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते वक्त अचानक धोत्ती-कुत्र्ता में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग हदां पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मृतक के पुत्र लोहिया गांव निवासी धर्माराम ने बताया कि 11 फरवरी को अत्यधिक सर्दी होने के कारण उसके पिता मूलाराम (65) पुत्र खेताराम अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान उनके धोत्ती-कुत्र्ता व कम्बल में अचानक आग लग गई। जिससे 40 फीसदी झुलस गए। उनको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।