बीकानेर: जहर देकर बेटी को मार डालने का आरोप, दहेज के लिए पहले भी की थी उसके साथ मारपीट
बीकानेर अबतक. 06 मार्च
बीकानेर। जिले में विवाहिता को जहर देकर मार देने का मामला सामने आया है। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
मृतका के पिता भारमल विश्नोई ने अपने दामाद सुभाष, ससुर महिराम, सास अगरी देवी, ननद मैना, राजकुमार, रामचन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी की शादी पांच साल पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से आरोपी उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग व परेशान करते थे। आरोप है कि इन्होंने उसकी बेटी को जहर देकर मार डाला। मृतका के दो बेटियां भी है।
आरोप है कि एक साल पहले भी आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ दहेज को लेकर मारपीट की थी। किंतु बाद में पंच-पंचायती हुई। उसके बाद पति उसकी बेटी को फिर ससुराल ले गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक माह पहले जब उसकी बेटी पीहर आई तो उसने ससुराल वालों की 5 लाख रुपये तथा जमीन की डिमांड की बात अपने परिजनों को बताई थी। तीन दिन पहले उसका दामाद आकर उसकी बेटी को ससुराल लेकर गया था। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बेटी को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।