

बीकानेर: ढाणी में लगी आग, एक दर्जन मवेशियों की मौत, चारा जला, परिवार गया हुआ था शादी में
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक ढाणी में अचानक आग लगने से बड़ा नुकसान होने के समाचार सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि आग में चारा व तकरीबन एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह आग चरकड़ा गांव की रोही स्थित सुगन सिंह की ढाणी में लगी थी। जहां वह व उसका पूरा परिवार ढाणी बनाकर स्थाई रूप से रह रहा था। आगजनी की घटना के दौरान परिवार के अधिकांशत: सदस्य एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए गए हुए थे। जब तक पड़ौसियों व उन तक यह बात पहुंचती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग लगने से पशुओं का बाड़ा जिसमें तकरीबन एक दर्जन मवेशियों की जलने से मौत हो गई। इनमें एक बछड़ा तथा तकरीबन 10 बकरियों की मौत हो गई।