श्रीकरणी माताजी के ससुराल साठिका में विशाल जागरण 6 मार्च को
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। श्रीकरणी माताजी के ससुराल साठिका में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 06 मार्च को विशाल जागरण का आयोजन होगा। जागरण का आयोजन श्री करणी मंदिर, निजी प्रन्यास साठिका तहसील नोखा की ओर से किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। प्रन्यास के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमेरदान बीठ्ठू ने बताया कि जागरण में कलाकार गजेन्द्र राव एण्ड पार्टी जोधपुर, दलीप एवं ललिता एण्ड पार्टी (जूनियर चम्पामैथी) आगोलाई, जोधपुर, राजदीप चारण एण्ड पार्टी छात्तोल राजसमन्द, भवई नृत्य एण्ड पार्टी के कलाकार मां करणी की दरबार में अपने भजनों एवं पारंपिक चिरंजाओं की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि इस जागरण में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीकानेर के अम्बेडकर कॉलोनी, गली नम्बर छह सरदारजी की चक्की के पास एवं विद्या निकेतन स्कूल चौराहा गंगाशहर से दोपहर दो बजे निशुल्क बसों की सेवा उपलब्ध रहेगी। गौरतलब कि साठिका गांव मां करणी का ससुराल है तथा पिछले 19 वर्षों से लगातार महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जागरण का आयोजन होता चला आया है।