बीकानेर: दो वर्षीय मासूम को पिकअप ने कुचला, मौत, घर की बाखळ में खेल रहा था मासूम
बीकानेर अबतक. 29 फरवरी
बीकानेर। अपने ही घर की बाखळ में खेल रहे दो वर्षीय मासूम बच्चे को पिकअप ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम को कुचलने वाली पिकअप दूध संग्रहण करने वाली गाड़ी बताई जा रही है। दरअसल, यह मामला नापासर पुलिस थाना क्षेत्र का है।
इस आशय की रिपोर्ट मृतक के मामा तेजरासर निवासी नन्दलाल ब्राह्मण पुत्र रामूराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में पिकअप चालक लालमदेसर बड़ा निवासी ख्यालीराम जाट पर आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन उमादेवी का ससुराल बीकानेर में है। बहन उमा व उसका दो वर्षीय बेटा भानुप्रताप डेढ़ महीने से उसके पास ही रह रहे थे। आरोपी ख्यालीराम डेयरी का दूध संग्रहण के लिए पिकअप गाड़ी लेकर आता है। बुधवार को दिन में वह दूध लेने के लिए घर पर आया। पिकअप गाड़ी को घर की बाखळ में खड़ा किया। आरोपी ख्यालीराम ने जल्दबाजी करते हुए गाड़ी को रवाना कर दिया। बाखळ में खेल रहे भांजे भानुप्र के ऊपर पिकअप चढ़ा दी, जिससे उसकी मात हो गई। घटना के बाद आरोपी पिकअप को गली में खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।