बीकानेर: दिव्यांग खिलाडिय़ों से अभिभूत हुए विधायक जेठानन्द व्यास
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी


बीकानेर। शांति बाल निकेतन स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिव्यांग स्पोर्ट्स खिलाडिय़ों को भी शामिल किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द व्यास व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्य को आगे ले जाने के लिए हमें एक नई दिशा दिखलाने की उम्मीद जगाई है। जल्द ही वह बच्चों से मिलने आएंगे। कार्यक्रम में भारती अरोड़ा, अर्चना सक्सेना, राधा खत्री, पिंकी जैन, सरला प्रजापत, शांति बाल निकेतन स्कूल वालों ने इतना मान सम्मान दिया और बच्चों को सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। ताकि ऐसे दिव्यांग बच्चे भी कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बाद भी वह इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं कभी सोचा भी नहीं। तो इस कार्य में सभी लोगों ने बढ़-चढक़र कार्य करने की हिम्मत दिखाई और आगे इस कार्य को एक नई दिशा देना दिलाने की उम्मीद भी दिलाई है।