घूमकर फिर आई सर्दी, बीकाणा के आसमां में छाए बादल, बूंदाबांदी की संभावना
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तथा इस बार देरी से पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी के चलते एक बार फिर घूमकर सर्दी फिर आ गई है। पिछले कई दिनों से मौसम साफ तथा गर्मी की दस्तक के चलते लोगों ने गर्म कपड़े लगभग छोड़ दिए थे, किंतु सोमवार को एकबार फिर से वातावरण में घुली ठंडक ने फिर से लोगों को गर्म वस्त्रों की याद ताजा करवा दी है।
यूं तो बीती रात से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। बीती रात से तेज हवा के बाद सोमवार को भी बीकानेर के मौसम में बदलाव देखने को मिली। सवेरे से ही बीकाणा के आसमां में बादलों की आवाजाही जारी है। जिसके वजह से सूर्यदेव के दर्शन दुलर्भ हो गए है। हालांकि कुछ क्षण के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, किंतु उसके बाद घनघौर घटाएं छा गई है। जिसके चलते कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला जारी है। उधर बर्फबारी की वजह से वातावरण काफी ठंडा हो गया है। बीकाणा में सोमवार को 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है। हालांकि बाहर हवा के बावजूद शीतलता इतनी अधिक नहीं है जितनी कि घरों के अन्दर। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो बीकानेर समेत प्रदेश के अनेक हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बरसात होने की संभावना है। ऐसे में जाती हुई सर्दी के चलते सोमवार को लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए है। बीकानेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सिय रहा।