

बीकानेर: जान से मारने के इरादे से बाइक को पीछे से मारी टक्कर और लूटकर ले गए हजारों रुपये
बीकानेर अबतक. 25 फरवरी
बीकानेर। बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और युवक से हजारों रुपये छीनकर फरार हो गए। दरअसल, मामला लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट लूणकरनसर कस्बे की वार्ड नौ जोगिया बस्ती निवासी रमेशनाथ पुत्र शिशपाल नाथ ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 23 फरवरी की रात को वह अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। उस वक्त तकरीबन नौ-सवा नौ बज रहे थे। आरोप है कि जब वह रेलवे के अण्डर ब्रिज के पास पहुंचा तो बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए आरोपितों ने उसको जान से मार देने के इरादे से उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि आरोपी उसकी जेब में पड़े 17 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गोपालनाथ, मदननाथ व जगदीश नाथ के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।