बीकानेर: अपने घर में बंद कर बदमाशों ने बनाया न्यूड वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ठगे लाखों रुपये
बीकानेर अबतक. 25 फरवरी
बीकानेर। सुनियोजित तरीके से अपने घर ले जाकर बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक का न्यूड वीडियो बना लिया तथा वीडियो को वायरल करने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए लाखों रुपये ऐंठ लिए। दरअसल, मामला मुक्ता प्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाने में दी है। वीडियो बनाने तथा ब्लैकमेल करने वाले आरोपितों में महिला भी शामिल है।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बदमाश उसको पूर्व प्लान के तहत अपने घर लेकर गए। जहां उसको एक कमरे में बंद कर दिया तथा उसका नग्न वीडियो बना लिया। आरोप है कि आरोपियों ने इस न्यूड वीडियो को वायरल करने तथा उसको झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सुथार, एक महिला समेत अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।