अवध में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को एक माह पूर्ण, 60 लाख से भी अधिक भक्तों ने किए दर्शन, मुक्त कर से मंदिर में सोने-चांदी व नगदी का दिया दान
न्यूज नेटवर्क अयोध्या. 23 फरवरी


अवध में प्रभु श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को एक माह का समय हो गया है। बता दें कि अवध में नवनिर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामलाला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। एक माह की अवधि में देश व विदेश से 60 लाख से भी अधिक रामभक्तों ने अवध पहुंचकर प्रभु श्रीरामलला के दर्शन किए। प्रभु श्रीरामलला के दर्शनों के लिए भक्तों का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अवध पहुंचने वाला हर भक्त प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
बीते एक माह में प्रभु श्रीरामलला मंदिर को 25 करोड़ से भी अधिक का दान मिला है। भक्त खुले हाथों से दान कर रहे है। भक्तों ने अब तक मंदिर में 25 किलोग्राम चांदी, 10 किलोग्राम चांदी के आभूषण भेंट किए है।