बीकानेर: मेले में गई विवाहिता के साथ छेड़छाड़, मारपीट कर छीन लिए गहने
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। बीकोनर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में आयोजित हुए मेले में गई विवाहिता के साथ छेड़छाड़, मारपीट व गहने छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 20 फरवरी को वह अपनी मां व पत्नी तथा ड्राइवर के साथ मोमासर गांव स्थित लोकदेवता बाबा रामदेवजी मंदिर में भरे मेले में गया था। आरोप है कि जब वह मंदिर में दर्शन करने के बाद झूलों की ओर गए तो वहां उनको आठ-दस लडक़ों ने घेर लिया। आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि इन लडक़ों ने उसकी पत्नी के गले में पहना टेवटा, गलसरी, एक सूत व सात फुलड़ा तोडक़र छीन लिए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके सिर में चोटें आई है। इसी दौरान उसके साथियों ने बीचबचाव किया तो आरोपी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।