बीकानेर के इस फॉर्म हाउस पर बदमाशों ने कब्जा करने का किया प्रयास
बीकानेर अबतक. 18 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के एक फॉर्म हाउस पर कब्जा करने के प्रयास के आरोप में नामजद आरोपितयों के खिलाफ मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा हाल कानासर रोड स्थित रश्मि फॉर्म हाउस के जयभगवान ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। मामले में कानासर की बड़ी ढाणी निवासी लक्ष्मणराम कुम्हार पुत्र पूनमचन्द, खिंयाराम, कालूराम उर्फ प्रभुराम, नारायणराम, धाूप पत्नी कालूराम समेत पांच सात महिलाओं व अन्य पर आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने 10 जनवरी को अनाधिकृत रूप से उसके फॉर्म हाउस में प्रवेश कर अनाधिकृत रूप से उस पर कब्जा करने के उद्देश्य से सामान को बाहर फेंकने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो इनके साथ आई महिलाओं को आरोपियों ने धक्का-मुक्की करने को कहा। आरोप है कि आरोपी उसके फॉर्म हाउस से चार घोड़े, दो पाटियां, 2 चारपाई समेत अन्य सामान गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।