पुलिस क्वार्टर में जीजा-साले ने कर दिया ऐसा कांड, नाबालिग की तबीयत बिगडऩे पर गर्भवती होने का पता चला
न्यज नेटवर्क जयपुर. 18 फरवरी
प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस क्वार्टर में नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। कक्षा 11 में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी की तबीयत बिगडऩे पर उसके गर्भवती होने का पता परिजनों को चला। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से आरोपी व उसके जीजा पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस आरोपी जीजा के इस कांड में शामिल होने की जांच पड़ताल कर रही है।
आरोप है कि दोस्ती कर आरोपी उसको अपने जीजा के क्वार्टर पर लेकर गया। जहां कई बार उसके साथ देहशोषण हुआ। इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई। पीडि़ता ने गांधी नगर पुलिस थाने में आरोपी व उसके जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि कोटपुतली में रिश्तेदार के यहां उसकी मुलाकात बानसूर कोटपुतली निवासी पवन कुमार के साथ हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई तथा बातचीत के लिए एक मोबाइल दे दिया। आरोप है कि करीब एक साल पहले आरोपी स्कूल के बाहर आया और उसको बहला फुसला कर मिलने के बहाने गांधी नगर थाना स्थित अपने जीजा के क्वार्टर पर लेकर गया। जहां अरोपी ने उसको दिनभर रखा तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी का जीजा कांस्टेबल भी वहां आ गया। उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर उसके भाई को जान से मार देने की धमकी दी। 12 व 13 नवम्बर को भी आरोपी उसको डरा धमकाकर क्वार्टर लेजाकर उसका देह शोषण किया। कुछ दिनों के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो जांच कराने पर गर्भवती होने का पता चला। नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई तथा बदनामी होने के डर से गर्भपात करवा दिया। आरोप है कि जब मिलना बंद हुआ तो आरोपी 14 फरवरी को उसके घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की। इस पर पीडि़ता परिजन के साथ पुलिस थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक थाने में मामला दर्ज करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस आरोपी जीजा पुलिस कांस्टेबल पर लगे आरोप की जांच पड़ताल करने में जुटी है।