बीकानेर: सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल 16 फरवरी को
बीकानेर अबतक. 15 फरवरी
बीकानेर। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर देश भर के लाखों कर्मचारी 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने 16 फरवरी को प्रदेश भर में विशाल रैलियां निकाल कर जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को लेकर 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के शिक्षकों व कर्मचारियों से आन्दोलन में बढ चढ कर शामिल होने का आव्हान किया है। प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना प्रदेश में जारी रखने, आठवां वेतन आयोग का अविलम्ब गठन करने, पीएफआरडीए अधिनियम को निरस्त करने, एनपीएस मद में जमा राशि 41 हजार करोड़ वापिस करने, संविदा/आउटसोर्स/दैनिक वेतन पर नियुक्तियाँ बंद करने, सभी संविदा कार्मिको को नियमित करने, सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, सरकारी विभागों का आकार घटाना बंद करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करने, संविधान के अनुच्छेद 310, 311 (2) (ए), (बी), और (सी) को निरस्त किए जाने, कर्मचारी विरोधी आदेश व परिपत्र वापस लेने, जब्त किये गये अठारह माह के डीए/डीआर सहित समस्त बकाया का भुगतान करने, राजस्थान में सहायक कर्मचारियों को एमटीएस घोषित करने तथा इच्छुक अध्यापकों के तुरंत स्थानांतरण करने, महंगाई पर रोक लगाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने आदि कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को लेकर और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन किया जा रहा है। जिला मंत्री भंवर सांगवा ने बताया कि बीकानेर जिला मुख्यालय पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले 16 फरवरी, को दोपहर 12 बजे राजीव गांधी मार्ग, फोर्ट स्कूल के पास से वाहन रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।