

बीकानेर: रिकवरी करने के लिए गई डिस्कॉम की टीम के साथ मारपीट, मामला पहुंचा पुलिस थाने
बीकानेर अबतक. 15 फरवरी
बीकानेर। बकाया वसूली के लिए पहुंची डिस्कॉम की टीम के सदस्यों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला श्रीगंगानगर जिले के पुरानी आबादी पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रीन वैली इलाके का है। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति होने को है। ऐसे में जोधपुर डिस्कॉम की ओर से इन दिनों बकायादारों से बकाया वसूली को लेकर अभियान चल रहा है। इसी अभियान के चलते जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी बिल वसूलने गए थे। इसी दौरान मारपीट की वारदात हुई। भरतनगर के गजेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि वह जोधपुर डिस्कॉम का कर्मचारी है। उसकी ड्यूटी बिल वसूली में है। इसी सिलसिले में वह जोधपुर डिस्कॉम की टीम के साथ ग्रीन वैली कॉलोनी में गया था। वहां देवेंद्र सिंह के परिवार से बिल जमा करवाने के लिए कहा तो परिवार के लोग रोष जताने लगे। इसी दौरान बिल वसूली करने गई टीम और देवेंद्र सिंह के परिवार में विवाद हो गया। देवेंद्र, उसकी पत्नी और तीन-चार अन्य लोगों ने मिलकर डिस्कॉम की टीम को पीट डाला। घटना के बाद पी?ित ने पुरानी आबादी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।