पीला, पीला और पीला…आज देश मना रहा है बसंत पंचमी, मंदिरों में लगी लम्बी-लम्बी कतारें 

बीकानेर अबतक. 14 फरवरी
बीकानेर। लम्बे अंतराल के बाद आज अजीब संयोग है कि एक ओर मौसम परिवर्तन के साथ ही मनाया जाने वाला पर्व बसंत पंचमी मनाया जा रहा है तो दूसरी ओर अंग्रेजों के समय का प्यार को समर्पित वेलनटाइन डे मनाया जा रहा है। चाहे कितना भी कुछ क्यों न हो, हमारी संस्कृति, धर्म, अध्यात्म इन सबसे ऊपर है।
बसंत पंचमी के साथ ही मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर बसंत पंचमी के मौके पर बुधवार को बीकानेर के सरस्वती माता मंदिरों में भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही। बीकानेर के पब्लिक पार्क स्थित सरस्वती माता मंदिर तथा स्टेशन रोड स्थित सरस्वती माता मंदिरों में सवेरे से ही भक्तों का जमावड़ा लगने लगा। मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही। इस मौके पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है।
भक्तों ने पीले रंग के वस्त्र धारण कर मां सरस्वती के मंदिरों में धोक लगाई। इस मौके पर मंदिरों में रेवड़ी समेत पीले रंग का प्रसाद चढ़ाया। वहीं विद्यार्थी वर्ग ने माता के चरणों में कलम चढ़ाई। दूसरी ओर बसंत पंचमी के साथ ही खेतों ने पीली चुनरियां ओढ़ ली है। खेतों में खड़ी सरसों की फसलों पर पीले-पीले फूलों की चादर सी बिछ गई है। ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के साथ ही चंग-धमाळ के साथ होली के कार्यक्रमों का आगाज हो जाता है।
दूसरी ओर बसंत पंचमी अबूझ सावा होने के कारण बीकानेर समेत राजस्थान व देशभर में शादियों की धूम मची हुई है।