बीकानेर: मोटर साइकिल फिसलने से युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
बीकानेर में मंगलवार को एक मोटर साइकिल फिसलने से युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह सडक़ हादसा मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समीर उर्फ लक्की पुत्र भंवर खां मंगलवार को मोटर साइकिल से जा रहा था। अनाज मंडी के पास अचानक सडक़ पर आवारा पशु आ जाने की वजह से उसकी मोटर साइकिल स्लिप होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसको पीबीएम लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।