बाल सुधार गृह की खिडक़ी की जाळी काट एकसाथ 22 बाल अपचारी भागे, इनमें से आठ दुष्कर्म के आरोपी
बीकानेर अबतक.12 फरवरी
प्रदेश की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह की खिडक़ी की जाळी काटकर एकसाथ 22 बाल अपचारी भागे। भागे गए इन बाल अपचारियों में 08 दुष्कर्म के आरोपी है तो कुछ पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामले भी चल रहे है। इस प्रकार का यह पहला मामला है जब किसी बाल सुधार गृह से एकसाथ इतनी संख्या में बाल अपचारी भागे है। दरअसल, मामला सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह का है। जहां से ये बाल अपचारी भागे है। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने के मुताबिक सवेरे तकरीबन चार-पंाच बजे ये बाल अपचारी खिडक़ी की जाळी काटकर फरार हुए है। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में दी। इसकी सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। हालांकि बाल सुधार गृह की ओर से अभी तक इस आशय की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है।