प्रदेश में बीकानेर समेत इन 12 शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल व डीजल
न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली 10 फरवरी
देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल व डीजल की नई दरें जारी की है। प्रदेश में आज डूंगरपुर में पेट्रोल 77 पैसे सस्ता होकर 109.64 तथा डीजल 69 पैसा सस्ता होकर 94.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीकानेर में पेट्रोल 110.28 पैसे प्रति लीटर तथा 95.35 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि प्रदेश की राजधानी जयपुर में कीमतें यथावत है। यहां 108.48 रुपये पेट्रोल तथा 93.72 रुपये डीजल बिक रहा है।
शनिवार को जारी हुई पेट्रोल व डीजल की नई दरों के मुताबिक बीकानेर, अलवर, बारां, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद व टोंक में पेट्रोल व डीजल सस्ता हुआ है।