बीकानेर में नहीं थम रहा वाहन चोरी का सिलसिला, फिर इतनी बाइक हुई चोरी
बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते शहर में दिन प्रतिदिन वाहन चोरी का ग्राफ लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। बीकानेर में चार मोटर साइकिलें चोरी होने के अलग-अलग पुलिस थानों में मामलें दर्ज हुए है। जिसमें कोटगेट पुलिस थाने से दिनदहाड़े एक साथ दो मोटर साइकिलें चोरी हो गई। पुरानी रोशनी घर क्षेत्र निवासी अशोक माली ने बताया कि चोपड़ा कटला के पीछे से उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। बंगला नगर निवासी सुरेंद्र सुथार ने कोटगेट पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल कंपनी के आगे खड़ा किया था। वह जरूरी कार्य निपटाकर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शंकर लाल ब्राह्मण ने नाल पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि अज्ञात उसके घर के आगे से उसकी बाइक चुरा ले गए। इसी प्रकार से सेवड़ी, नागौर निवासी लालाराम जाट ने नोखा पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल नोखा के तापडिय़ा मार्केट में खड़ी की थी जिसे कोई चोर चोरी कर ले गया ।