बीकानेर: मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की मौत, कुंड की कर रहा था खुदाई, उसी वक्त हुआ हादसा

बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में मिट्टी के नीचे दबने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र सींथल निवासी पवन कुमार ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता मूलाराम कुम्हार (69) पुत्र कालूराम सांवतसर गांव में बनवारी लाल के खेत में कुंड बनाने का काम करने के लिए आए हुए थे। कल सवेरे कुंड में काम करते वक्त अचानक मिट्टी के धसकरने से मिट्टी का दड़बा उन पर आ गिरा। मिट्टी के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई।