बीकानेर: बलैकमेलर भाइयों के मोबाइल पर महिलाओं की 4,005 फोटो मिली, 35 फेंक आईडी तथा 13 फेक जीमेल आईडी

बीकानेर अबतक. 08 फरवरी


बीकानेर। प्रधानाध्यापक की पत्नी व उसकी बेटी की फोटो एडिटेड अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके मोबाइल से पुलिस को महिलाओं की 4,005 फोटो बरामद हुई है। दोनों भाई महिलाओं की एडिटेड अश्लील फोटो वायरल कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। करीब दो साल पहले प्रधानाध्यापक की पत्नी व बेटी के अश्लील एडिटेड फोटो वायरल किए जाने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को पकड़ा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर 35 फेक आईडी तथा 13 फेक जी मेल आईडी बना रखी है। 24 व 25 वर्ष वाले आरोपी दोनों भाई आठवीं पास है तथा मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते है। दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस थाना क्षेत्र का है।