

पुष्करणा सावे के मौके पर रमक झमक मंच पर बैंक देगा नई गड्डियां
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी
पुष्करणा सावा में शादी करने वाले परिवार को रमक झमक संस्था के मंच पर नये नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराई जाएगी । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ने बताया कि 18 फरवरी को पुष्करणा सावा में जिन परिवार में शादी है या सावा के निर्धारित कार्यक्रम में यज्ञोपवीत अथवा मायरा है उनके लिये एस बी आई बैंक द्वारा केश विनिमय काउंटर लगाया जा रहा है जिसमें नए नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराई जा सकेगी । ओझा ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा हर सावा में रमक झमक मंच पर यह सुविधा दी जाती रही है। इस बार यह केश विनिमय का काउंटर गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10.30 से दोपहर 2 तक उपलब्ध रहेगा। बैंक के पास उपलब्धता के अनुसार ही नई करेंसी दी जा सकेगी। इसके लिये लिये विवाह वाले परिवार को कुकुंम पत्रिका व आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लानी होगी।
पुष्करणा सावा में होने वाली शादियों व यज्ञोपवीत परिवार वालों की सुविधा के लिये शनिवार को नियमित सावा सेवा व सुविधा केंद्र शुरू किया जाएगा। जिसमें शाम 7 से 10 नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेगी। मंच पर दी जाने वाली सेवा व सुविधाओं की जानकारी शनिवार को जारी की जाएगी।