बीकानेर: संदिग्ध अवस्था में 35 करोड़ की हेरोइन जब्त
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। बीएसएफ व पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस व बीएसएफ ने यह कार्रवाई अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव 44 पीएस की रोही में की है। जहां सुरक्षा एजेंसियों को पांच किलोग्राम हेरोइन संदिग्ध अवस्था में मिली है। यह हेरोइन दो पकैट में थी। पुलिस ने इस हेरोइन को जब्त करने की कार्रवाई की है। हेरोइन सीमा पार से ड्रोन के जरिए या तस्करों की ओर से लाई गई। इसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी है।