बीकानेर: परीक्षा देकर लौट रहे युवक-युवती के शव कार में मिले, मचा हडक़ंप

बीकानेर अबतक . 05 फरवरी
बीकानेर। परीक्षा देकर वापस लौट रहे युवक-युवती के शव सडक़ किनारे खड़ी कार में मिलने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार के शीशे बंद थे तथा दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के शीशे तोडक़र इन दोनों को बाहर निकाला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दरअसल, मामला सरदारशहर मार्ग स्थित तौलियासर भैंरूजी मंदिर के पास कल देर शाम का है। हरियाणा नंबर की इस कार में मृत मिले युवक-युवती की पहचान हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के रहने वालों के रूप में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि भादरा के साहूवाला निवासी संदीप जाट (32) एवं निनान निवासी प्रियंका (24) के शव कार से बरामद हुए। युवती का रविवार को हुई कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा का एडमिट कार्ड और जहर की एक बड़ी बोतल भी कार में मिली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग के चलते जान देने का मामला लग रहा है। युवती बीकानेर में परीक्षा देकर दोपहर बाद कार में वापस अपने गांव जाने के लिए इस युवक के साथ रवाना हुई थी।