
बीकानेर: खेत में काम कर रही दंपत्ती पर टूटकर गिरी ‘मौत’, पत्नी की मृत्यु, पति हादसे में बाल-बाल बचा
बीकानेर अबतक. 28 फरवरी
बीकानेर। खेत में काम कर रही दंपत्ती के ऊपर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति बच गया। हालांकि वह भी झुलस गया था। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र ने रावतसर पुलिस थाने में दी है। दरअसल, मामला रावतसर थानान्तर्गत चक 11 केकेएम से जुड़ा हुआ है। इस आशय की रिपोर्ट न्योलखी निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामकुमार ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके माता-पिता उक्त चक स्थित खेत ढाणी में रहते है। वे दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने की वजह से खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उसके माता-पिता बुरी तरह से झुलस गए। इनको अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मां केसर देवी की मौत हो गई। जबकि पिता रामकुमार को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।