
बीकानेर: प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे आशिक की जमकर कर दी पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर जिले के एक गांव में अपनी प्रेमिका के साथ मिलने के लिए पहुंचे आशिक की जमकर धुनाई कर डाली। इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरअसल, यह मामला महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के सुईं गांव का बताया जा रहा है। जहां एक आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। जिसकी कुछ युवकों ने मिलकर जमकर धुनाई कर डाली तथा इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। जारी वीडियो में आशिक की कुछ युवक पिटाई करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जहां आशिक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर तक जा पहुंचा। इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। उसके बाद प्रेमी के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसका वीडियो भी बना लिया गया। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हलांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कब का है। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अलबत्ता बीकानेर अबतक इस प्रकार के किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।