बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल, रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
दरअसल, यह मामला मंगलवार को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुआ। जहां युवक रेवाड़ी-जोधपुर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं सिविल पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। घायल युवक रामनिवास (28) निवासी रतनगढ़ वार्ड 24 बताया जा रहा है।